फिरोजाबाद, नवम्बर 16 -- सुहाग नगरी में मकान की फर्जी बैनामा रजिस्ट्री करने में एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना दक्षिण में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने मौके से दबोचे गए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा सब रजिस्ट्रार की तहरीर पर दर्ज हुआ है। सदर तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय प्रथम में शनिवार को नगर की एक महिला सहित कई लोग एक मकान की बैनामा रजिस्ट्री करने निबंधन कार्यालय प्रथम पर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने मकान की बैनामा रजिस्ट्री करने के लिए तैयार किए अभिलेख सब रजिस्ट्रार जंग बहादुर शुक्ला के समक्ष प्रस्तुत किए थे। जब उन्होंने अभिलेख की गहनता से जांच की तो कागजात फर्जी और कूट रचित पाए गए। मामले में सब रजिस्ट्रार की तहरीर पर थाना दक्षिण में सादमा पत्नी खिजर अशरफ, साकेब खान पुत्र खिजर अशरफ निवासीगण ह...