फिरोजाबाद, नवम्बर 15 -- फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में मकान की फर्जी बैनामा रजिस्ट्री करने में एक महिला सहित चार लोग पकड़े गए हैं। एक आरोपी मौका पाकर तहसील से गायब हो गया। बैनामा रजिस्ट्री कराने के लिए निबंधन कार्यालय में प्रस्तुत किए गए रजिस्ट्री अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर दिया था। यही नहीं क्रेता, विक्रेता भी फर्जी पाए गए। सब रजिस्टार से वह बच नहीं सके। जांच के दौरान अभिलेखों में किया फर्जी बाड़ा पकड़ में आ गया। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। मामला सदर तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय प्रथम से जुड़ा हुआ है। शनिवार को नगर की एक महिला सहित कई लोग एक मकान की बैनामा रजिस्ट्री करने निबंधन कार्यालय प्रथम पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मकान की बैनामा रजिस्ट्री करने के लिए तैयार किए अभिलेख सब रजिस्ट्रार जंग बहादुर शुक्ला के समक्...