आगरा, जून 25 -- थाना सिकंदरा के एंथेला स्ट्रीट सेक्टर 12 आवास विकास निवासी सुशील कटारा से पड़ोसी सत्यवीर शर्मा और नीरज शर्मा ने फ्लैट बेचने के बहाने चार रुपये ठग लिए। अचानक फ्लैट पर ताला लगाकर गायब हो गए। जांच में पता चला कि फ्लैट आरोपितों का नहीं किसी और का था। वह किराए पर रह रहे थे। शिकायत के आधार पर सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुशील कटारा ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपित पड़ोस में ही रहते थे। पैसों की जरूरत के चलते उन्होंने अपना फ्लैट बेचने को कहा था। आरोपियों ने फ्लैट के फर्जी कागजात के आधार पर उनसे चार लाख रुपये ऐंठ लिए। फिर अचानक गायब हो गए। फ्लैट पर ताला देख उन्हें शक हुआ। जांच में फ्लैट का असली मालिक कोई और निकला। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...