बागपत, जून 9 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के पाबला गांव में सोमवार की सुबह एक वृद्ध महिला का शव मकान के पीछे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मकान की छत से गिरकर उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है। पाबला गांव में सोमवार की सुबह वृद्ध महिला विद्या देवी का शव उसके ही मकान के पीछे पड़ा मिला। ग्रामीणों की नजर जैसे ही शव पर पड़ी, तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त 60 वर्षीय वृद्धा विद्या देवी के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि वृद्धा की मौत संभवत: मकान की छत से गिरने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने...