सहारनपुर, जनवरी 15 -- क्षेत्र के गांव नगला बाबैल खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही चार लोगों पर मकान के फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर 2.80 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए न्यायालय के माध्यम से बेहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे में सलमान अहमद का कहना है, कि सात साल पहले उनके गांव का धीर सिंह अपना मकान उसे 2.50 लाख में बेचकर पंजाब के लुधियाना के गांव मुडियान खुर्द चला गया था। कई बार उसने उसे मकान का बैनामा करने के लिए कहा तो वह बहाने बनाता रहा और कहा कि अपने भाई मांगेराम से मकान खाली कराकर उसे कब्जा दे देगा और उसके बाद बैनामा कर देगा। अक्टूबर 2025 में जब उसने धीर सिंह पर ज्यादा दबाव बनाया तो वह पंजाब से गांव वापस आ गया। उसने अपने भाई से मकान खाली करने के लिए कहा तो उसने मकान की मरम्मत पर खर्च किए गए 30 हजार मांगे...