बागपत, अप्रैल 23 -- अलावलपुर गांव में चोरों ने एक मकान का तालो तोड़कर नगदी समते अन्य कीमती सामान चोरी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने भतीजे ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अलावलपुर के रहने वाले नीरज त्यागी ने बताया कि उसके चाचा महेन्द्र का मकान उनके पड़ोस में है। उसके चाचा महेन्द्र सिंह व चाची सावत्री अपनी बेटी के पास 12 अप्रैल से राजस्थान गए हुए है। उनके मकान पर ताला लटका हुआ था। सुबह के समय जब वह घर से बाहर निकाला तो देखा कि उसके चाचा के मकान का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा भी खुला हुआ है। उसने मकान के अंदर जाकर देखा तो वहां पर सामान बिखरा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। बताया कि चोर मकान से नगदी व सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। नीरज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। ...