मेरठ, जुलाई 15 -- सिविल लाइन थाने में बदमाशों ने बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। इस दौरान पड़ोसी के जागने पर बदमाश फरार हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुरानी मोहनपुरी निवासी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को वह परिवार के साथ दिल्ली गया था। देर रात बदमाशों ने मकान के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। जाग होने पर बदमाश फरार हो गए। सिविल लाइन थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, बदमाशों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...