नवादा, जुलाई 5 -- रोह, निज प्रतिनिधि शुक्रवार की शाम रोह बाजार में एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। हुआ यूं कि स्थानीय युगेश्वर गुप्ता के मकान की छत पर हाईटेंशन बिजली तार गिर गया। भगवान की कृपा थी कि उस समय बारिश हो रही है, परिवार के सभी सदस्य नीचे कमरे में थे और बिजली भी कटी हुई थी। अन्यथा, उच्च विद्युत प्रवाह के कारण जोरदार धमाका हो सकता था। जिससे मकान को तो क्षति होती ही, मकान में मौजूद लोगों के साथ भी कोई अनहोनी हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम में करीब साढ़े चार बजे तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। इसी दौरान इंसुलेटर से खुलकर हाईटेंशन बिजली तार छत के ऊपर गिर गया। अगर उस वक्त कोई छत पर होता तो अप्रिय घटना घट सकती थी। घर वालों को जब पता चला कि मकान की छत पर हाईटेंशन बिजली तार गिर गया है तो लोगों के पैर कांपने लगे। छत पर तार गिरने...