शामली, जुलाई 2 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुरा में तीसरी मंजिल पर रंगाई का कार्य कर रहे एक बुजुर्ग की सिर में गंभीर चोट लगने से दर्दनांक मौत हो गई। परिजनों ने बुजुर्ग को शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हे मृतक घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी 60 वर्षीय इलियास पुत्र शरीफ मोहल्ले के ही एक मकान में रंगाई-पुताई का कार्य कर रहे थे। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह जब वह तीसरी मंजिल पर कार्य कर रहे थे तो इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर नीचे जा गिरे और सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी दशा गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इससे पहल...