विकासनगर, जनवरी 28 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। बुलाकीवाला में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग दंपति के मकान की बाउंड्रीवाल तोड़कर घर के अंदर अपनी कार खड़ी कर दी। पीड़ित दंपति का कहना है कि उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि राजेंद्र सिंह पुत्र मुरलीधर निवासी बुलाकीवाला ने तहरीर दी है। बताया कि वह अपनी पत्नी और एक विकलांग बेटे के साथ रहते हैं। उनके दो पुत्र देहरादून में रहते हैं। बताया कि कुछ दिन पहले माजिद और उसके कुछ साथियों ने उनकी संपति पर कब्जे की नीयत से उनकी बाउंड्रीवाला का बड़ा हिस्सा तोड़ दिया। उस समय माजिद और उसके साथियों ने उन्हें घर के अंदर बंद कर दिया। वह अपनी आल्टो कार उनके घर के अंदर खड़ी कर गए। कहा कि आरोपियो...