गाज़ियाबाद, मई 30 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र की निर्मला कुंज कालोनी में गुरुवार रात एक मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में आग लगने से घरेलू सामान जल गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी से पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस दौरान गार्डर सिल्ली से बनी कमरे की छत पानी की टंकी के भार से नीचे आ गिरी। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। लोनी गाजियाबाद रोड स्थित बंथला गांव के पास निर्मला कुंज कालोनी में विवेक शर्मा परिवार के साथ 75 वर्ग गज के मकान में रहते हैं। वह रैपीडो बाइक चलाते हैं। उन्होंने बताया कि मां और पिताजी बीमार है जिसके चलते दोनों मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। जबकि वह पत्नी और चार बच्चों के साथ प्रथम तल पर बने कमरे में रहते हैं। गर्मियों की छुट्टी के चलते तीन बच्चे मामा के घर गए हुए है। घर पर गुरुवार को मां करुणा शर्मा, पिता...