हाथरस, नवम्बर 20 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। एटा रोड स्थित एक मकान की रात्रि में दीवार तोड़कर उसके अंदर बंध रही दो भैंसों को अज्ञात चोर चुरा कर ले जाने मे सफल रहे हैं। रविवार को हाथरस रोड़ स्थित शिव नगर कॉलोनी निवासी गिरधारी गोयल के घर से नगदी समेत लाखों रूपये के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। कोतवाली पुलिस अभी तक इस चोरी का पर्दाफाश नहीं कर पाई, तब तक मंगलवार देर रात्रि एटा रोड़ स्थित ब्रह्मा धर्मकांटे के पास रवीश कुमार अपने घर पर पत्नी बच्चों के साथ अंदर वाले कमरे में सो रहे थे, बाहर कमरे की तरफ बंधी दो भैंसों को चोर दीवार काटकर ले गए जिसको लेकर परिजनों में हड़कंप गया । जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे रवीश कुमार ज़ब भैंसों को खाना डालने के लिए उठे तो घर मे बंधी भैंसे गायब थी। जिसे देख रवीश कुमार पैरो तले जमीन खिसक और तुरंत कोतवाली पुलिस ...