शामली, अप्रैल 21 -- शहर के बडी माता मंदिर रोड स्थित मौहल्ला पंसारियान में एक मकान से पुलिस को मास बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए चौकी के मात्र 100 मीटर की दूरी पर गौहत्या होने का आरोप लगाया। वही मौके से कटान के कोई साक्ष्य नही मिल, जबकि एक पॉलोथीन में मास के कुटडे व पैर बरामद हुए है। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मास के टुकडों की सेपंल लेकर परीक्षण को भेज दिए है। रविवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शहर के बडी माता मंदिर रोड स्थित मौहल्ला पंसारियान निवासी अयाज उर्फ पप्पू पुत्र कुतुबुददीन के मकान में गौवंश का कटान किया जा रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मकान की तलाशी ली, जिस पर मकान में कुछ नही मिला, लेकिन मकान की छत पर एक पॉलोथीन...