हमीरपुर, नवम्बर 5 -- मौदहा। थानक्षेत्र के मॉचा गांव में टांढ़ के ढहने से मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुई वृद्धा की मौत हो गई। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा को जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन एंबुलेंस में लादते समय ही उसकी सांसें टूट गई। मॉचा गांव निवासी उस्मान अली की 70 वर्षीय पत्नी आमना बानो के घर की साफ-सफाई हो रही थी। पड़ोस में रहने वाला 24 वर्षीय रफीक कमरे की टांढ़ में खड़े होकर सफाई कर रहा था। टांढ़ के नीचे आमना खड़ी हुई थी। तभी अचानक पुरानी टांढ़ भरभराकर आमना के ऊपर ही गिर गई। जिसके मलबे में दबने से आमना गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने दोनों को मलबे से निकालकर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद आमना को जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन एंबुलेंस में लादते-लादते उनकी मौत हो गई। जबकि रफीक क...