हापुड़, दिसम्बर 26 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बझेड़ा खुर्द में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 11 वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर शराब के नशे में बच्ची को छत से नीचे फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुरेश की 11 वर्षीय बेटी कृतिका पड़ोस की छत पर खेल रही थी। इसी दौरान पास में रहने वाला एक व्यक्ति नशे की हालत में वहां पहुंचा और बच्ची को छत से नीचे फेंक दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। छत से गिरने के कारण बच्ची के शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में पर...