हापुड़, मई 3 -- हिम्मतपुर रोड पर स्थित नई कॉलोनी में रहने वाला कपिल कुमार गुरुवार के रात को अपने बच्चों व पत्नी प्रियंका के साथ छत पर सो रहा था। देर रात में कुछ बारिश की बूंदे आने का आभास हुआ तो वह आनन फानन में मकान की छत से नीचे जाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच वह छत से गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कपिल की चीख पुकार सुनकर आए पड़ोसी ने उसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने घायल कपिल को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। घायल की पत्नी प्रियंका ने बताया कि मेरठ में स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान उनके पति की हालत में सुधार बताया जा रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...