बिजनौर, अक्टूबर 4 -- दो मंजिला मकान की छत से गिरकर मासूम की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव मानियावाला निवासी वकील अहमद का पुत्र मो. अरहान (6 साल) गांव में ही ननिहाल में खेलने चला गया। मकान की दूसरी मंजिल की छत पर गुब्बारे से खेल रहा था। इसी दौरान छत से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन फानन में उसको धामपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...