औरैया, दिसम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर मकान और चबूतरे से नीचे गिरकर एक महिला और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घर वालों ने सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने गंभीर घायलों को शौ शैय्या जिला अस्पताल चिचौली रेफर कर दिया। शहर के मुहल्ला प्रेमानंद आश्रम निवासी देवेंद्र कुमार की 70 वर्षीय पत्नी कुसुम लता शनिवार की देर शाम मकान की छत से सीढ़ियां उतर रहीं थीं। अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। दूसरी घटना में ग्राम चिरुहूली निवासी श्यामू की आठ वर्षीय पुत्री मोनिका शनिवार की देर शाम मकान की छत पर खेल रही थी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गई। एक अन्य घटना में ग्राम सलैमपुर निवासी आनन्द का पांच वर्षीय पुत्र कन्हैया शनिवार की देर श...