लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- शहर की सिनेमा रोड स्थित मोहल्ला ऊंचीभूड़ में उस समय हड़कंप मच गया, जब मकान की छत पर टीन शेड के नीचे दुपट्टे के फंदे से लटकता असगर शाह के 40 वर्षीय पुत्र अमीरुल शाह उर्फ पप्पू का शव मिला है। बताते हैं कि अमीरुल के परिजन मकान बंद कर बाजार गए थे, घर में ताला पड़ा था। परिजनों का कहना है कि इस बीच न जाने अमीरुल कहां से छत पर पहुंच गया। वहीं छत पर एक पानी का मग और शराब के पाउच पड़े मिले हैं, जिससे घटना पर रहस्य और गहरा गया है। सूचना मिलते ही कोतवाल अम्बर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है। घर में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...