मुजफ्फर नगर, जुलाई 28 -- कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर में रविवार की देर रात को मॉबलिंचिंग होने से बाल-बाल बची। लोगों ने चोरी के इरादे से छत पर छिपे बैठे दो संदिग्धों को चोर मानकर जमकर पिटाई कर दी, जबकि उनके साथी छत से कूदकर फरार हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों संदिग्धों को लोगों के चंगुल से छुड़ाया और कोतवाली लाकर दोनों से पूछताछ शुरू की। वहीं पुलिस ने चोरों के साथ-साथ मारपीट करने वालों को भी चिन्हित करना शुरू कर दिया है। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी आमिर की रविवार की देर रात को लाइट अचानक खराब हो गई। आमिर ने लाइट को ठीक कराने के लिए लाइनमैन को फोन किया। लाइनमैन खंभे से लाइट ठीक करने लगा तो आमिर भी अपनी छत पर चढ़ गया। आमिर की नजर बराबर बनी एक मार्केट की छत पर पड़ी तो छत पर सात-आठ लोग बैठे दिखे। आमिर ने छत पर बैठे लोगों से बैठन...