मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर में बिल्ला पुत्र तेजवीर,ग्राम कुल्हेड़ी में आदिल व ग्राम बिरालसी में सोनू कुमार के मकान की छत लगातार हो रही बरसात के कारण अचानक भरभरा कर गिर गयी। परिवार के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचायी। मलबे में दबकर सोनू की पत्नी घायल हो गयी।छत के मलबे में दबने से मकानो में रखा हजारों रुपये का सामान नष्ट हो गया।सूचना पर भाकियू नेता विकास शर्मा ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत करते हुए पीड़ितो को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।इस मौके पर किसान नेताओ ने कहा कि लगातार हो रही बरसात ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गयी है। इस बरसात ने अनेक ग्रामीणों की सिर से आशियाना छीन गया है। उनके द्वारा इसकी सूचना अधिकारियों को देकर पीड़ित ग्रामीणों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...