शामली, अगस्त 1 -- गुरुवार को बरसात के चलते मोहल्ला शेखजादगान का निवासी किसान विनोद के मकान की छत भर भरा कर गिर गई। मकान की छत गिरने से मकान में बंधी लाखों रुपए की दुधारू भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किसान की पत्नी सुदेश मलबे के नीचे दब गई। शोर शराबा होने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे के नीचे दबी किसान की पत्नी को निकाला। आस पड़ोस के लोगों ने किसान की पत्नी को कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित किसान ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...