बिजनौर, अगस्त 6 -- लगातार हो रही बारिश से एक कच्ची छत का गिर गयी। जिसमें एक व्यक्ति दबकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए एम्स ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। मंगलवार की प्रातः को नहटौर के मोहल्ला नई आबादी निवासी अय्याज़ पुत्र शहाबुद्दीन अंसारी 60 वर्ष अपने कच्चे मकान में आराम कर रहा था। बारिश के कारण उसके कच्चे मकान की छत भर भराकर गिर गयी। जिससे अयाज उसके नीचे दब गया। छत गिरने की आवाज सुनकर घर व मौहल्ले के लोगों ने आनन फानन में मिट्टी को हटाकर उसे बाहर निकाला। अयाज को गंभीर अवस्था मे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है वहां पर भी हालत में सुधार न होने पर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही अयाज की मौत हो गई। अयाज की मौत होने से परिजन...