अमरोहा, दिसम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के गांव तख्तपुर में मंगलवार सुबह मकान की चिनाई कर रहे 39 वर्षीय राजमिस्त्री बलराम उर्फ बब्लू की हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जिंदा होने की उम्मीद में परिजनों ने निजी से लेकर सरकारी अस्पताल तक दौड़ भी लगाई लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गमजदा परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। राजमिस्त्री की मौत से पत्नी व बच्चों का रोते-बिलखते बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मृतक बलराम उर्फ बब्लू मूलरूप से थाना क्षेत्र के गांव बाकीपुर के निवासी थे। परिवार में पत्नी अनीता के अलावा पांच बेटियां और एक बेटा है। मंगलवार को बलराम उर्फ बब्लू क्षेत्र के ही गांव तख्तपुर में किसान परसराम सिंह के घर चिनाई का काम कर रहे थे। घटना करीब साढ़े दस बजे की है। बताया ...