अमरोहा, जुलाई 31 -- मकान की खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपये का सामान समेट लिया। घटना बुधवार को दिन में किसी समय की बताई जा रही है। देर शाम परिवार लौटा तो घटना की जानकारी हुई। तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर उर्फ भूतखदेड़ी निवासी बेगराम सिंह उनकी पत्नी मुन्नी व बेटी को साथ लेकर घर का ताला लगाकर बुधवार को आम का बाग तोड़ने के लिए गए थे। चोरों ने सूने घर का फायदा उठाते हुए खिड़की तोड़ी व अंदर घुस गए। कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे एक लाख 22 हजार रुपये नकद, सोने के तीन व चांदी के पांच आभूषण चोरी करके ले गए। देर शाम बेगराम घर वापस लौटा तो खिड़की टूटी देख घटना की जानकारी हुई। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा देख उसने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। लोगों का ...