गाज़ियाबाद, जून 16 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक उन्होंने एक आरोपी से मकान खरीदा था। उसने बाद में मकान किसी अन्य को बेच दिया। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। नगर कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्ठा में रहने वाली शहनाज का कहना है कि कैला भट्ठा निवासी फिरोज ने उनके पति नौशाद अहमद को बिक्री का एक मकान दिखाया था। उसने मकान मालिक को मोहम्मद इकराम निवासी मिर्जापुर विजयनगर को अपना जानकार तथा मकान को बिना किसी विवाद का बताया। भरोसा करते हुए उन्होंने 26 सितंबर 2024 को मकान खरीद लिया था। शहनाज का कहना है कि मकान खरीदने से पहले इकराम ने बताया था कि उसने यह मकान लोन लेकर सराय नजर अली निवासी सलीम से खरीदा था। मकान का असल बैना...