सहारनपुर, अगस्त 28 -- मकान की कच्ची छत से गिरे मलबे में दबने से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि पीएम आवास सूची में नाम दर्ज कराने के बाद भी योजना का लाभ नही मिला है। जिससे वृद्धा की जान चली गई। बुधवार को गांव साहबामाजरा निवासी विशाल ने बताया कि उनका परिवार कच्चे मकान की छत में रहता है और काफी पुराना है। बुधवार शाम चार बजे उनकी करीब 80 वर्षीय दादी सुरजी पत्नी रामलाल घर मे कुछ काम कर रही थी। इस दौरान अचानक मकान की छत गिर गई और उनकी दादी मलबे में दब गई। विशाल ने बताया कि पड़ोसियों की सहायता से घायल अपनी दादी को सीएचसी लेकर गए। जहां डाक्टरों ने सुरजी को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति की करीब दस साल पहले ही मौत हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि ग्राम प्रधान से लेकर प्रशासन तक कई बार पीएम आवास योजना के अंतर्गत मकान निर्माण क...