हाजीपुर, जून 28 -- मकान किराये पर लेने के लिए प्रेमी के साथ भागी शादीशुदा महिला ने 7 महीने के बच्चे को बिहार के हाजीपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से चुरा लिया। अब उसे आरपीएफ और जीआरपी ने कड़ी मेहनत से बरामद कर मां को सौंप दिया गया है। 18 जून को हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 1 से मां की गोद से बच्चा चोरी हुआ था, जिसे महाराष्ट्र के पुणे स्टेशन से बरामद किया गया। प्रेमिका छपरा के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दया छपरा गांव और प्रेमी कोपा गांव का रहने वाला है। यह जानकारी रेल डीएसपी सोनपुर शाहकार खां ने शुक्रवार को जीआरपी थाना हाजीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। प्रेमिका ने बताया कि वह घर से पहले भी कई बार भाग कर प्रेमी के पास पुणे गई थी, लेकिन कोई बच्चा नहीं होने के कारण पुणे में उन्हें कमरा किराये पर नहीं मिल रहा था। इसी कारण उसके कहने पर उसने बच्चा चु...