मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। बेंगुलरु में आईटी पेशेवर के तौर पर कार्यरत मुरादाबाद के शख्स की तरफ से वहां मकान का किराया चुकाने में कथित फर्जीवाड़ा अंजाम देकर आयकर कटौती का लाभ लिए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद आयकर विभाग ने उस पर दस लाख रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी किया है। इस आईटी पेशेवर का पैन मुरादाबाद का होने के चलते आयकर विभाग का नोटिस यहां मिलने से मामला सामने आया। उसने बेंगलुरु में अपने मकान का किराया 18 हजार रुपये महीना चुकाते हुए अपनी कंपनी में इसे 50 हजार रुपये महीना दर्शाया। जिसके चलते कंपनी ने उसकी टीडीएस (आयकर) कटौती कम की जिसके चलते विभाग को उसकी तनख्वाह के अनुरूप उससे काफी कम आयकर प्राप्त हुआ। मुरादाबाद में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद मेहरोत्रा ने यह मामला सामने आने की पुष्टि की। बताया कि नियमा...