लखनऊ, मई 13 -- लखनऊ, संवाददाता गोसाईंगंज कोरियानी स्थित निर्माणाधीन मकान में कमरा किराए पर लेने के लिए एक युवक पहुंचा। बातों में उलझा कर महिला से कमरा दिखाने के लिए कहा। इस दौरान युवक की नजर दूसरे कमरे में रखे जेवरों पर गई। महिला को बातों में फंसाते हुए आरोपित ने जेवर की डिजाइन देखने के लिए कहा। फिर गहने लेकर चलता बना। बहुत अच्छी डिजाइन है...मैं देख सकता हूं कोरियानी निवासी रानी के मुताबिक सात मई को वह घर में थी। सुबह 11 बजे स्कूटी सवार युवक आया। जिसने रानी के निर्माणाधीन मकान में कमरा किराए पर लेने की बात कही। रानी ने कहा कि अभी तो मकान बन ही रहा है। पर, युवक कमरा किराए दिखाने के लिए जोर देने लगा। इस बहाने से आरोपित मकान में घुसा। पीड़िता ने पिछले हिस्से में बना कमरा किराए पर देने की हामी भर दी। इसके साथ ही आरोपित अन्य कमरे भी देखने लगा।...