अमरोहा, मार्च 1 -- अमरोहा। मकान का सौदा कर 9.30 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने तकादा किया तो जान से मारने की धमकी दी गई। रुपये लौटाने से भी इनकार कर दिया गया। शहर के मोहल्ला मोहम्मदी सराय में सोनू की मोहल्ला किशनगढ़ निवासी योगराज से अच्छी जान-पहचान थी। योगराज ने अपना एक मकान बेचने की बात कही। सोनू से 28 लाख 50 हजार रुपये में सौदा तय हो गया। इसके बाद सोनू ने बतौर बयाना 9.30 लाख योगराज को दे दिए। कुछ समय बाद सोनू ने बैनामा कराने के लिए कहा तो योगराज ने आनाकानी शुरू कर दी। ज्यादा तकादा करने पर एक नवंबर 2024 को योगराज ने पांच लाख रुपये का चेक दे दिया। बकाया 4.30 लाख रुपये बाद में देने की बात कही। 30 फरवरी 2024 को सोनू ने चेक अपने बैंक खाते में लगाया तो वह बाउंस हो गया। पीड़ित सोनू ने मामले की शिकायत योगराज से की तो उसने अपनी पत्नी राजेंद्री के...