आगरा, जुलाई 17 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नीवरी में बुधवार की सुबह पांच बजे बारिश के चलते मकान का लेंटर भर-भरा गिर गया। जब लेंटर की गिरने की आवाज हुई तो बड़ी संख्या में लोग भागकर मौके ओर दौड़े और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। घायल अवस्था में मां-बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि मां को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया है। गांव नीवरी निवासी स्वर्गीय निहाल की पत्नी गायत्री एवं थाना मिरहची के गांव तबालपुर निवासी उनकी मां कलावती घर में सो रहे थे। सुबह के समय बारिश अधिक हो रही थी। इसके चलते उनके मकान का लेंटर भर-भराकर गिर गया। इससे सो रही बेटी मां-बेटी मलबे में दब गई। जब लेंटर गिरने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो वह मौके ओर दौड़े और मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। ...