उरई, जनवरी 28 -- उरई। डकोर क्षेत्र अंतर्गत चिल्ली के बद्री प्रसाद ने मकान के सामने आम रास्ता बंद किए जाने का आरोप लगा एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। पीड़ित का कहना है गांव के कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान के सामने का रास्ता बंद कर दिया। पीड़ित ने रास्ता बंद करने का विरोध किया तो लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट की। इस संबंध में थाना डकोर में शिकायत भी की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव में न रहने की धमकियां दी जा रही हैं। प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने आम रास्ता खुलवाने, अवैध कब्जा हटवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस से निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...