आजमगढ़, जुलाई 24 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में स्टेट बैंक के पास बुधवार की सुबह मकान का ताला तोड़कर चोर 2.10 लाख रुपये नकदी, जरूरी कागजात और सामान उठा ले गए। दोपहर में लोगों को जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। कन्नौज जिले के अहेर गांव निवासी मोहम्मद कलीम और यूनुस सगे भाई हैं। दोनों सरायमीर कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक के बगल किराए के मकान में लगभग 20 साल से रहते हैं। दोनों शीशा और फाइवर का बर्तन की फेरी कर बेचते हैं। बुधवार की सुबह दोनों फेरी करने गए थे। कमरे में ताला बंद था। इस दौरान चोर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। अंदर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे दो बैग फाड़ डाले। इसके बाद दो लाख दस हजार रुपये नकदी सहित सामान लेकर फरार हो गए। ...