मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- गांव छपार में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व लाखों का जेवर एवं सामान चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं बसेडा में भी घर का ताला तोड़कर हजारों का सामान व आभूषण होने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के गांव छपार निवासी रईस पुत्र शमशेर साऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है, उसकी पत्नी बच्चों के साथ कांवड़ यात्रा की छुट्टी में मायके गई हुई थी। मंगलवार देर रात में चोरों ने घर के मेन गेट पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुस गए और कमरे के अंदर अलमारी व संदूक में रखी 72 हजार की नगदी सोने व चांदी के जेवरात , घड़ी सहित चार लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह को मकान का ताला टूटा हुआ देखकर पड़ोसियों ने घटना की सूचना पीड़ित परिवार को दी। उधर चोरी की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस से घटना के ...