मऊ, जुलाई 22 -- दोहरीघाट। थाना क्षेत्र के अहिरानी बुजुर्ग गांव में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और छह हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के अहिरानी बुजुर्ग निवासी सुरेशचंद पांडेय और उनकी पत्नी सुशीला पांडेय दिल्ली गए हुए है। वहीं उनका बड़ा बेटा आजमगढ़ में रहता है। जबकि छोटा बेटा अंबिश पांडेय गोरखपुर बैंक में नौकरी करता है। बीते 10 दिनों से घर पर कोई नही था। रविवार को छोटा बेटा अंबिश पांडेय घर पहुंचा तो गेट पर लगा ताला टूटा मिला। जबकि अंदर जाने सभी कमरों में सामना बिखरा हुआ था और आलमारीयों के भी ताले टूटे थे। यह देख वह अवाक रह गया ...