गाज़ियाबाद, अप्रैल 15 -- मोदीनगर। हरमुखपुरी कॉलोनी में बदमाशों ने कोचिंग मकान का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हरमुखपुरी कॉलोनी निवासी संजय जिंदल एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी और पुत्र अंकित जिंदल कोचिंग चलाते हैं। सोमवार को संजय ड्यूटी चले गए। वहीं, अंकित और उनकी मां मकान में ताला लगाकर कोचिंग सेंटर चले गए। कुछ देर बाद पड़ोसी ने अंकित को सूचना दी कि मकान का ताला टूटा है। अंकित और उनकी मां घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। संजय जिंदल ने बताया कि बदमाश अलमारी में रखे पांच लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि बेटे का उसकी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। 30 मई को समझौते...