महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज कस्बे के गल्ला मंडी में स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़ने को लेकर रविवार की शाम विवाद हो गया। इसमें पीड़ित पक्ष थाने पर पहुंच कर कार्रवाई की मांग करने लगा। पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया। सोमवार को इसी मामले को लेकर ताला तोड़ने वाले दूसरे पक्ष के लोग भी कुछ युवाओं के साथ थाना परिसर पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने पांच को पाबंद किया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को जरूरी कागजात के साथ आने के लिए कहा। बावजूद इसके पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दोनों पक्षों से कुल पांच लोगों को पाबंद कर दिया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि गल्ला मंडी में अम्बरीष जायसवाल व उनके बड़े पिता का पुश्तैनी मकान है। बड़े पिता की कुछ दिन पहले मौत हो गई। उनके कोई वारिश नहीं है।...