रुडकी, दिसम्बर 16 -- रुड़की। सिविल लाइंस कोतवालीी क्षेत्र के बेलड़ा गांव में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी आदि चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बेलड़ा गांव निवासी रईस अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह किसी रिश्तेदार के यहां पर गए हुए थे। शाम के समय जब वह घर पर लौटे तो चोरों ने मकान का ताला टूटा मिला। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। साथ ही अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। पीड़ित के अनुसार उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसमें चोरी के आरोपी नगर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...