रुडकी, जून 13 -- क्षेत्र के रहमतपुर गांव में एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर व हजारों रुपये की नगदी चोरी कर ली है। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी रोबिन ने तहरीर देकर बताया कि वह 11 जून को अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था। वहां से वह लक्सर अपनी रिश्तेदारी में चला गया। घर पर उसके भाई और भाभी थे। वह भी 12 जून की सुबह के समय मकान का ताला लगाकर अपनी ड्यूटी पर चले गए। जैसे ही वह शाम को अपने घर पर पहुंचा तो देखा मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी के भी शीशे टूटे हुए हैं। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने उसके और उसकी पत्नी के करीब एक लाख रुपए की नगदी सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए है। उसके कमरे के बराबर म...