फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद, संवाददाता। सेक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान की पहली मंजिल के दरवाजे पर लगे ताले तोड़कर चोर लाखों रुपए कीमत की जेवरात 75 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सेक्टर 18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मकान नंबर 1208 की पहली मंजिल पर रहने वाले कपिल बिंदल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 24 दिसंबर को होडल अपने घर किसी काम से गए थे। 27 दिसंबर को जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे के तारे टूटे पड़े हैं और चोरों ने करीब 65 ग्राम सोने के जेवरात,आधा किलो के करीब चांदी की जेवरात और 75000 नगद चोरी कर लिए। पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...