गंगापार, अप्रैल 16 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। सूने मकान का ताला तोड़ घर में घुसे चोर पांच हजार नकदी समेत आभूषण उठा ले गए। भभौरा गांव के राम चन्द्र गौतम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह मंगलवार को सुबह घर से शौच को निकले थे कि कुछ दूर पर रहे बेटे श्याम बाबू गौतम के घर का ताला टूटा दिखा, जानकारी पाते ही उन्होंने घटना की जानकारी अपने बेटे व बहू को दी तो बहू पहुंच मकान के अंदर गई तो बाक्स का ताला टूटा था, उसमें रखा आभूषण व पांच हजार गायब रहा। राम चन्द्र ने कुछ घटना में शामिल रहे कुछ लोगों पर आशंका जताते हुए नामजद तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...