गोरखपुर, नवम्बर 25 -- कुसम्ही बाजार, हिंदुस्तान संवाद। एम्स थाना क्षेत्र के रुद्रापुर टोला मंगापट्टी में बीती रात चोरों ने सूने पड़े मकान का ताला तोड़कर 70 हजार रुपये नगद और करीब तीन लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय पूरा परिवार कुसम्ही बाजार स्थित एक मैरेज हाल में बहन की शादी समारोह में गया हुआ था। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित विनोद शंकर पटेल पुत्र जयश्री पटेल सोमवार को बहन की शादी में शामिल होने के लिए परिवार संग सिद्धि विनायक मैरेज हाल गए थे। देर रात तक सभी लोग वहीं रुके रहे। मंगलवार सुबह जब परिवार घर लौटा तो देखा कि मकान के सभी कमरों के ताले टूटे पड़े हैं। अलमारी खंगालकर उसमें रखा 70 हजार नकद और लगभग तीन लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए गए थे। सूचना मिलने पर एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू की। इसके ब...