फरीदाबाद, दिसम्बर 26 -- फरीदाबाद, संवाददाता । गांव गौछी में चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये कीमत के जेवरात व नगदी चोरी कर लिए। घटना उस समय हुई जब परिवार के लोग शादी में गए हुए थे। पुलिस ने इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना 24 दिसंबर की रात को हुई। गांव गौछी निवासी नवीन बताया कि वह 9 दिसंबर को भिवाड़ी राजस्थान में अपने परिवार के साथ शादी में गए थे। इस बीच उनकी बुआ के लड़के प्रशांत ने 24 दिसंबर को देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। उसने तुरंत अपने माता-पिता को बताया। सूचना मिलने के बाद सभी लोग घर पहुंचे जांच के बाद पता लगा कि चोर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात, घड़ी करीब 40-50000 रुपये नगद चोरी कर ले गए। पीड़ित के अनुसार चोर करीब 3 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित ने यह बताया कि चोरी करने व...