अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर हाजलपट्टी दलित बस्ती में चोरों ने दो कमरों का ताला खोलकर सोने की दो चेन व 10 हजार नगदी समेत अन्य कीमती सामान पार कर दिया। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। दौलतपुर हाजलपट्टी के अमौलिया दलित बस्ती में जैसराज पुत्र बाबू लाल घर पर ही एक किराने की दुकान चलाते हैं। उनके पुत्र की मृत्यु हो चुकी है उसकी विधवा मकान के ऊपरे हिस्से में बने दो कमरों में रहती है। इन दिनों चोरों के आतंक के कारण बीते बुधवार की रात्रि बहू ऊपर के कमरों में ताला बंद कर परिवार वालों के साथ मकान के निचले हिस्से में सो गई। गुरुवार को सुबह जब वह अपने कमरे पर गई तो ताला खुला हुआ था और कमरे का सामान फैला हुआ था। ग्राम प्रधान संदीप यादव ने कोतवाल टांडा दीपक सि...