लखनऊ, जुलाई 4 -- सीएम कार्यालय में शिकायत के बाद इंदिरानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया लखनऊ। इंदिरानगर में मकान बेचने का झांसा देकर महिला ने सेवानिवृत्त सहायक अभियंता से 16 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की। इसके बाद इंदिरानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। विराट खंड-चार निवासी सेवानिवृत्त अभियंता एसबी त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज कराया कि मार्च 2024 में परिचित देवेश देव ने उनकी मुलाकात रीता राय से कराई थी। रीता ने इंदिरानगर जय विहार कॉलोनी स्थित अपना मकान बेचने के बात कही। मकान का सौदा 50 लाख रुपए में तय हुआ। 16 लाख रुपए एडवांस देकर तीन तीन माह के भीतर मकान की रजिस्ट्री करवाने की बात तय हुई। तय समय पूरा होने के बाद अब रीता राय मकान की रजिस्ट्री करने में आनाकानी कर रही हैं। रुपए लौटाने की बात पर अब वह धमका रही ...