शामली, अप्रैल 28 -- थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव बधेव में चोरों ने मकान का जंगला काटकर हजारों की नकदी, व लाखों रूपये की कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के समय चोर दूसरे कमरे में सो रही महिला के गेट की कुंडी लगाकर फरार हो गए। वही चोरों ने गांव के दो अन्य मकानों में भी चोरी का प्रयास किया है। थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव बधेव निवासी बीना पत्नी स्व अनिल कुमार फौजी, अपनी पुत्री सोनम के साथ लुधियाना में रहती है। गत 17 अप्रैल को वह गांव में मकान की साफ सफाई व खेतों की देखभाल के लिए पहुची थी। बताया जाता है कि शनिवार देर रात्रि वह मकान के एक कमरे में एसी चलाकर सो रही थी। तभी अज्ञात चोरों द्वारा मकान छत से प्रवेश कर दूसरे कमरे का जंगला काट दिया गया। जिसके बाद चोरों ...