सुल्तानपुर, फरवरी 17 -- गोसाईंगंज, संवाददाता गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दर्ज़ीपुर गांव में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। बच्चों के खेलते समय पक्की दीवार छज्जा सहित बच्चों के ऊपर गिर गई। इससे गांव में अफरातफरी मच गईं। ग्रामीणों ने मलवे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला। इसमें एक बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो चुकी थी। हादसे में बच्चों समेत कुल दस लोग घायल हो गए है। गंभीर हालत में दो बच्चों को केजीएमयू ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। सूचना पर तहसीलदार मयंक मिश्रा व उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र स्थित दर्ज़ीपुर गांव में सोमवार शाम साढ़े चार बजे शहबान (नौ)पुत्र मुख्तार उर्फ सच्चन,सैनुद (छह) पुत्र सुद्दू,आलिम(पांच)पुत्र आरिफ,आरिज(सात) पुत्र वारिश,सैयम(नौ)पुत्र रोशन अली,मो.इसु (सात )पुत्र मुन्ना,असरफ(सात)पुत्र अ...