बागपत, मई 13 -- दोघट कस्बे में मकान बंटवारे के विवाद को लेकर की गई दादा की हत्या में नामजद आरोपी पोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपि की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया है। आरोपी ने बताया कि दादा द्वारा मकान का अगला हिस्सा नहीं देने पर घटना को अंजाम देना पड़ा। दोघट कस्बा पट्टी मादान निवासी सत्यवीर पर शनिवार शाम उसके ही पोते सचिन पुत्र स्व जितेंद्र ने डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान उसी दिन देर रात मौत हो गई। मृतक सत्यवीर के छोटे बेटे लोकेंद्र ने अपने भतीजे सचिन को दोघट थाने पर नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर...