छपरा, जुलाई 7 -- तरैया । थाना क्षेत्र के भटगाई गांव में मकान कब्जा करने के विरोध में हुई मारपीट में घायलों ने दो प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता बबिता देवी ने जानकी महतो,ललिता देवी सहित नौ लोगों को नामजद किया है। दूसरे पक्ष कीपीड़िता चिन्ता देवी ने प्राथमिकी में विशाल कुमार,गोलू कुमार सहित छह लोगों को नामजद किया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। युवक को रास्ते में घेरकर पीटा, प्राथमिकी दर्ज तरैया। थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में बाजार से घर लौट रहे युवक मंजीत कुमार को रास्ते में घेरकर मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल किया गया है।इस सम्बंध में थाने में दर्ज प्राथमिकी अफरोज,कौशल कुमार एवं दो अज्ञात को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला को मारपीट कर किया घायल,भर्ती तरैया । थाना क्षेत्र के शीतलपुर गां...